टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जनवरी में पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और कप्तान विराट कोहली जल्द ही पितृत्व अवकाश लेकर भारत लौटने वाले हैं. विराट कोहली जब भारत लौट जाएंगे तो भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी. वैसे विराट कोहली के भारत लौटने से पहले उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की ओर से ऑस्ट्रेलिया में ही अपने बच्चे को जन्म देने का ऑफर मिल गया है.
As much as Virat Kohli loves to play cricket in Australia, the Australians also welcome the opportunity to host the Indian batting maestro Down Under. Kohli's current stay, however, is set to be cut short because of the paternity leave he has taken for the birth of his first child.
#BrettLee #ViratKohli #AnushkaSharma